मेकन परियोजना प्रबंधन परामर्शी का कार्य करेगा

रांची : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने मेकन को रेवाड़ी कानपुर टर्मिनल परियोजना के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शी के रूप में नियुक्त किया है. मेकन के अधिकारी ने बताया कि कानपुर टर्मिनल नवीनतम अग्निशमन प्रौद्योगिकी के साथ एक सर्वाधिक अत्याधुनिक टर्मिनल है. यहां मौजूद भंडारण टैंक की संपूर्ण क्षमता 2.18 लाख किलो लीटर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 5:24 AM
रांची : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने मेकन को रेवाड़ी कानपुर टर्मिनल परियोजना के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्शी के रूप में नियुक्त किया है.
मेकन के अधिकारी ने बताया कि कानपुर टर्मिनल नवीनतम अग्निशमन प्रौद्योगिकी के साथ एक सर्वाधिक अत्याधुनिक टर्मिनल है. यहां मौजूद भंडारण टैंक की संपूर्ण क्षमता 2.18 लाख किलो लीटर है. यह टर्मिनल 200 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. एचपीसीएल के विपणन निदेशक वाइके गवली ने मेकन के निदेशक (अभियांत्रिकी) एपी सिंह और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को आरकेपीएल कानपुर टर्मिनल का उदघाटन किया.
मौके पर एचपीसीएल के निदेशक श्री गवली ने मेकन द्वारा किये गये शानदार कार्यों के लिए मेकन के निदेशक (अभियांत्रिकी) एपी सिंह को प्रतीक चिह्न प्रदान किया. आरकेपीएल, कानपुर टर्मिनल एक वृहत्तम टर्मिनल है, जिसे रिकाॅर्ड समय में पूरा किया गया है. इसकी टीम बधाई की पात्र है.

Next Article

Exit mobile version