हर मसीही यीशु का राजदूत : प्रो हिमाद्री
हर मसीही यीशु का राजदूत : प्रो हिमाद्री – क्रिसमस प्रोफेशनल्स का क्रिसमस कॉनक्लेवफोटो कौशिकलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएक्सआइएसएस के प्रोफेसर हिमाद्री सिन्हा ने कहा कि प्रोफेशनल्स सहित हर मसीही यीशु का राजदूत है़ उन्हें अपने कार्यों से मसीहियत की साक्षी देनी है़ साथ ही सुसमाचार का प्रचार भी करना है़ वह रविवार को होटल एकोर्ड […]
हर मसीही यीशु का राजदूत : प्रो हिमाद्री – क्रिसमस प्रोफेशनल्स का क्रिसमस कॉनक्लेवफोटो कौशिकलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएक्सआइएसएस के प्रोफेसर हिमाद्री सिन्हा ने कहा कि प्रोफेशनल्स सहित हर मसीही यीशु का राजदूत है़ उन्हें अपने कार्यों से मसीहियत की साक्षी देनी है़ साथ ही सुसमाचार का प्रचार भी करना है़ वह रविवार को होटल एकोर्ड में आयोजित क्रिश्चियन प्रोफेशनल्स के क्रिसमस कॉनक्लेव में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि नोबल पुरस्कार जीतनेवाले 30 प्रतिशत लोग, जिनमें आइजक न्यूटन भी शामिल हैं, क्रिश्चियन है़ं उन्होंने अपने कार्यों से ख्रीस्त के लिए जीवन जीया़ डॉ सुरंजीन प्रसाद ने कहा कि हमें क्रिसमस का संदेश कम भाग्यशाली लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है़ सभी को शांति का संदेश सुनाना है़ ब्रदर आशीष टोप्पो ने ‘क्रिसमस- एक नयी दिशा’ पर विचार रखे़ ब्रदर अनंत जीवन ने वीडियो प्रस्तुति की़ इससे पूर्व ए सोरेन ने उदघाटन भाषण दिया़ ब्रदर प्रदीप मार्की, ब्रदर नमन तिग्गा, आशीषित तिग्गा, ब्रदर आकाश नंदी, ब्रदर जयवंत तिर्की व ब्रदर दुर्गा नायक ने भी अपनी बात रखी़……………………वी विश यू ए मेरी क्रिसमस ..कार्यक्रम के दौरान रांची स्कूल ऑफ म्यूजिक के सदस्याें ने ‘वी विश यू ए मेरी क्रिसमस.., साइलेंट नाइट होली नाइट.., जिंगल बेल्स.., धन्य तेरा नाम.. व सामर्थ्य है..’ क्रिसमस गीत प्रस्तुत किये़ सदस्यों में आल्फा टोप्पो, अनूप तिग्गा, प्रीतम लुगुन, फ्रैंकलिन तिर्की व अन्य शामिल थे़