पहाड़ी मंदिर में रखे जायेंगे नये पुरोहित

पहाड़ी मंदिर में रखे जायेंगे नये पुरोहिततसवीर अमित दास देंगे-मंदिर जीर्णोद्धार के लिए एसडीओ विशेष कार्य पदाधिकारी बनाये गये-पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया-आमसभा में आठ प्रस्तावों पर बनी सहमित-40 नये सदस्य बनाये गयेवरीय संवाददाता, रांचीपहाड़ी मंदिर में नये पुरोहित की बहाली की जायेगी. पहाड़ी मंदिर की देखरेख करनेवाले कर्मचारी रश्मि कांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:42 PM

पहाड़ी मंदिर में रखे जायेंगे नये पुरोहिततसवीर अमित दास देंगे-मंदिर जीर्णोद्धार के लिए एसडीओ विशेष कार्य पदाधिकारी बनाये गये-पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया-आमसभा में आठ प्रस्तावों पर बनी सहमित-40 नये सदस्य बनाये गयेवरीय संवाददाता, रांचीपहाड़ी मंदिर में नये पुरोहित की बहाली की जायेगी. पहाड़ी मंदिर की देखरेख करनेवाले कर्मचारी रश्मि कांत मिश्रा व एकाउंटेंट मनोज गुप्ता का मानदेय भी बढ़ा दिया गया है. पहाड़ी मंदिर विकास समिति की आमसभा में सदस्यों ने इस मामले में अपनी सहमति जता दी है. आमसभा में आठ प्रस्तावों पर सहमति बनी. आमसभा की अध्यक्षता उपायुक्त मनोज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि चूंकि, पूर्व से निर्धारित है कि प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराया जाना है, इसके लिए हमें पूरी तैयारी करनी होगी. हर हाल में 18 दिसंबर तक फ्लैग पोस्ट खड़ा करना होगा. उन्होंने सदस्यों से अपील भी की कि मंदिर निर्माण में अपना पूरा सहयोग दें. आमसभा में पहाड़ी मंदिर विकास समिति व विष्णु अग्रवाल के साथ एकरारनामा भी हुआ. इसमें कहा गया कि झंडा निर्माण से संबंधित सारे खर्च का वहन विष्णु अग्रवाल करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विष्णु अग्रवाल व उनके प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. आमसभा में 40 नये सदस्य भी बनाये गये. झालदा के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ने कहा कि मंदिर निर्माण भी उनका पूरा सहयोग रहेगा. एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट 25 करोड़ का है. फिलहाल समिति के पास 2.5 करोड़ रुपये हैं. अब तक जो निर्माण हुए हैं, उसमें भक्तों का पूर्ण सहयोग रहा है. आमसभा में वर्ष 14-15 का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि पिछले वर्ष 21 लाख रुपये बचे थे. आमसभा में सुनील माथुर, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजू आडुकिया, हेमेंद्र सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद थे. आठ दिनों में खड़ा होगा फ्लैग पोस्टएसडीओ अमित कुमार ने बताया कि आठ दिनों में फ्लैग पाेस्ट खड़ा कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि काम लगभग पूरा कर लिया गया है. लेकिन, मेकन के इंजीनियरों ने कहा कि फिलहाल फ्लैग पोस्ट खड़ा नहीं हो सकेगा. सीमेंट को अभी जमने में थोड़ा समय लगेगा. मंदिर जीर्णोद्धार के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी बनाये गये अमित कुमारआमसभा में एसडीओ सह पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव अमित कुमार को मंदिर जीर्णोद्धार के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी बनाये गये हैं. यह पद मंदिर जीर्णोद्धार तक के लिए होगा. मंदिर निर्माण होते ही यह पद स्वत: खत्म हो जायेगा. इसकी घोषणा उपायुक्त मनोज कुमार ने की.

Next Article

Exit mobile version