लवकुश शर्मा के घर की कुर्की-जब्ती

लवकुश शर्मा के घर की कुर्की-जब्तीफोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांची बरियातू के कुसुम विहार के रोड नंबर सात स्थित अपराधी लवकुश व विपिन शर्मा के घर में रविवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई़ इस दौरान लवकुश शर्मा का कोई भी संबंधी या माता-पिता वहां उपस्थित नहीं हुए़ इतना ही नहीं अपराधी के भय से कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:42 PM

लवकुश शर्मा के घर की कुर्की-जब्तीफोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांची बरियातू के कुसुम विहार के रोड नंबर सात स्थित अपराधी लवकुश व विपिन शर्मा के घर में रविवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई़ इस दौरान लवकुश शर्मा का कोई भी संबंधी या माता-पिता वहां उपस्थित नहीं हुए़ इतना ही नहीं अपराधी के भय से कोई भी गवाह सामने नहीं आया़ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई लालपुर थाने में दर्ज केस के मामले में की गयी. ज्ञात हो कि 27 फरवरी को हरिओम टॉवर के समीप जमीन कारोबारी अनुज नाथ स्वर्णकार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं असिस्टेंट इंंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर जानलेवा हमला भी किया गया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर की ग्रील, खिड़की व दरवाजा समेत छोटा गैस सिलिंडर, टेबल पंखा, पानी की टंकी सहित लगभग सारा सामान जब्त कर लिया. बाद में सामानों को बरियातू थाना ले जाया गया. ज्ञात हो कि गत चार दिसंबर को पुलिस ने लवकुश शर्मा के घर में कुर्की-जब्ती का नोटिस चिपकाया था़ रविवार को पुलिस ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसी और कार्रवाई की. इस दौरान मजिस्ट्रेट संजीव कुमार लाल, सदर व लालपुर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुदर्शन कुमार अास्तिक, बरियातू थाना प्रभारी टीएन सिंह, लालपुर के प्रभारी थानेदार बीएन सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version