रंगरेज गली में निगम बनायेगा पार्किंग
रंगरेज गली में निगम बनायेगा पार्किंग अपर बाजार को जाम मुक्त करने की कवायद शुरूपार्किंग में 100 से अधिक दो पहिया वाहन लगाये जा सकेंगे संवाददाता, रांची रांची नगर निगम रंगरेज गली से सटे हुए पेपर मार्केट गली में वाहन पार्किंग बनायेगा. यहां 100 से अधिक वाहन पार्क किये जा सकेंगे. निगम ने यह कदम […]
रंगरेज गली में निगम बनायेगा पार्किंग अपर बाजार को जाम मुक्त करने की कवायद शुरूपार्किंग में 100 से अधिक दो पहिया वाहन लगाये जा सकेंगे संवाददाता, रांची रांची नगर निगम रंगरेज गली से सटे हुए पेपर मार्केट गली में वाहन पार्किंग बनायेगा. यहां 100 से अधिक वाहन पार्क किये जा सकेंगे. निगम ने यह कदम अपर बाजार की सड़कों में लग रहे जाम को देखते हुए उठाया है. निगम अधिकारियों के अनुसार अपर बाजार में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन वाहन पार्किंग करने का कोई स्थान नहीं है. पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते र्हैं. इससे इन सड़कों पर हर दम जाम की स्थिति बनी रहती है. अब पार्किंग बन जाने से लोगों को एक निर्धारित जगह पर अपने वाहनों को खड़े करने की जगह मिल जायेगी. इससे सड़कों पर आवागमन सुगम हो सकेगा. निगम ने दुकानें हटवायी वर्तमान में पेपर मार्केट गली में सड़क के अगल-बगल कई दुकानें लगायी जाती हैं. निगम ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर यहां से दुकानें हटवा दी है. निगम की योजना अब इस स्थल पर व्यवस्थित तरीके से पार्किंग बनाने की है.