अलबर्ट एक्का चौक में खिचड़ी का वितरण
अलबर्ट एक्का चौक में खिचड़ी का वितरणतसवीर अमित दास की रांची. माइल यूथ क्लब के तत्वावधान में रविवार को अलबर्ट एक्का चौक में दो हजार लोगों के बीच खिचड़ी एवं चटनी का वितरण किया गया. इसमें अल्प अाय प्राप्त लोगों एवं आम लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह संस्था सदगुरु […]
अलबर्ट एक्का चौक में खिचड़ी का वितरणतसवीर अमित दास की रांची. माइल यूथ क्लब के तत्वावधान में रविवार को अलबर्ट एक्का चौक में दो हजार लोगों के बीच खिचड़ी एवं चटनी का वितरण किया गया. इसमें अल्प अाय प्राप्त लोगों एवं आम लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह संस्था सदगुरु स्कूल ऑफ स्किल एजुकेशन से जुड़ी है. आनेवाले समय में यह संस्था शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी करेगी. कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ शिवराम कृष्णन, मनोज कुनाल, अली, प्रभात, अमित, आकाश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.