बीएयू के पूर्व कुलपति को सम्मान (फोटो :ट्रैक में) रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एके सरकार को मृदा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए 2015 का प्लैटिनम जुबली सम्मान दिया गया है. डॉ एके सरकार यह सम्मान पानेवाले पूर्वी क्षेत्र के पहले वैज्ञानिक हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस, बेंगलुरु में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ स्वाइल साइंस के 80वें राष्ट्रीय सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया गया है. केंद्रीय रासायनिक उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के हाथों उन्होंने पुरस्कार ग्रहण किया. इस मौके पर देश-विदेश के करीब 300 मृदा वैज्ञानिक मौजूद थे. डॉ सरकार 1987 से 2005 तक बीएयू के मृदा विज्ञान के अध्यक्ष थे. 2005 से 2012 तक डीन रहे. इस दौरान बीएयू के कुलपति के प्रभार में भी रहे.
बीएयू के पूर्व कुलपति को सम्मान (फोटो :ट्रैक में)
बीएयू के पूर्व कुलपति को सम्मान (फोटो :ट्रैक में) रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एके सरकार को मृदा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए 2015 का प्लैटिनम जुबली सम्मान दिया गया है. डॉ एके सरकार यह सम्मान पानेवाले पूर्वी क्षेत्र के पहले वैज्ञानिक हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस, बेंगलुरु में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है