हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए गड्ढा खोदा, कट गया पानी का पाइपलाइन
हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए गड्ढा खोदा, कट गया पानी का पाइपलाइनफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची कचहरी चौक पर एलइडी हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए गड्ढा खोदे जाने के दौरान जलापूर्ति पाइपलाइन कट गया. इससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है. पाइपलाइन कटन से डिप्टी पाड़ा, रेडियम रोड मिलिट्री कैंप […]
हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए गड्ढा खोदा, कट गया पानी का पाइपलाइनफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची कचहरी चौक पर एलइडी हाइमास्ट लाइट लगाने के लिए गड्ढा खोदे जाने के दौरान जलापूर्ति पाइपलाइन कट गया. इससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है. पाइपलाइन कटन से डिप्टी पाड़ा, रेडियम रोड मिलिट्री कैंप में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है़ एक तरफ डैम में पानी का स्तर कम हाेने के कारण पानी की राशनिंग हो रही है और दूसरी ओर पानी की बर्बादी हो रही है़