एसएआर कोर्ट को नहीं करें बंद : आदिवासी लोहरा समाज
एसएआर कोर्ट को नहीं करें बंद : आदिवासी लोहरा समाजरांची. आदिवासी लोहरा समाज ने एसएआर कोर्ट को बंद करने के सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए वैसे कानूनों को समाप्त करने की मांग की है, जिनका सहारा लेकर गैर आदिवासी आदिवासी जमीन हासिल करते है़ं रविवार को केंद्रीय समिति की बैठक में लोहरदगा उपचुनाव […]
एसएआर कोर्ट को नहीं करें बंद : आदिवासी लोहरा समाजरांची. आदिवासी लोहरा समाज ने एसएआर कोर्ट को बंद करने के सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए वैसे कानूनों को समाप्त करने की मांग की है, जिनका सहारा लेकर गैर आदिवासी आदिवासी जमीन हासिल करते है़ं रविवार को केंद्रीय समिति की बैठक में लोहरदगा उपचुनाव में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के समर्थन का निर्णय भी लिया गया़ 24 जनवरी को चिंतन शिविर सह वनभोज होगा, जिसके लिए निबंधन शुरू कर दिया गया है़ बैठक में नागेश्वर लोहरा, मनोज तिर्की, अभय भुटकुंवर, अशोक लोहरा, जगमोहन लोहरा, अजय लकड़ा, इंद्रदेव लोहरा, रामू भुटकुमार, बीरू लोहरा, बाबूलाल लोहरा व अन्य शामिल थे़