हाथियों का उत्पात जारी, फसलें रौंदी..ओके
हाथियों का उत्पात जारी, फसलें रौंदी..ओके फोटो :– 6 तोरपा 1 – हाथियों द्वारा रौंदा गया फसलतोरपा. प्रखंड के कमड़ा गांव में हाथियों का उत्पात जारी है. शनिवार की रात को हाथियों ने कमड़ा सेमरटोली गांव निवासी जेना गुड़िया, मोसो गुड़िया, रघु गुड़िया व दिनेश तोपनो के खेतों में लगी गेहूं, फूलगोभी व आलू की […]
हाथियों का उत्पात जारी, फसलें रौंदी..ओके फोटो :– 6 तोरपा 1 – हाथियों द्वारा रौंदा गया फसलतोरपा. प्रखंड के कमड़ा गांव में हाथियों का उत्पात जारी है. शनिवार की रात को हाथियों ने कमड़ा सेमरटोली गांव निवासी जेना गुड़िया, मोसो गुड़िया, रघु गुड़िया व दिनेश तोपनो के खेतों में लगी गेहूं, फूलगोभी व आलू की फसल को रौंद कर बरबाद कर दिया. गांव में खलिहान मे रखे धान को भी हाथियों ने खा लिया. इसके पूर्व भी हाथियों ने कमड़ा शांति नगर में घर को ध्वस्त कर दिया था. मलबे के नीचे दब कर एक बालक घायल हो गया था.