डॉ आंबेडकर को याद किया…ओके
डॉ आंबेडकर को याद किया…ओके फोटो–1 पुण्यतिथि पर जुटे लोग.डकरा. डकरा बूढ़ी मां मंदिर स्थित सामुदायिक विकास भवन में रविवार को संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर लोगों ने डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मिथिलेश पासवान, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, अमरलाल सतनामी, महेंद्र राम, संजय वर्मा, सुनील […]
डॉ आंबेडकर को याद किया…ओके फोटो–1 पुण्यतिथि पर जुटे लोग.डकरा. डकरा बूढ़ी मां मंदिर स्थित सामुदायिक विकास भवन में रविवार को संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर लोगों ने डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मिथिलेश पासवान, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, अमरलाल सतनामी, महेंद्र राम, संजय वर्मा, सुनील रजवार, सुदेश्वर ठाकुर, दीपक कुमार, सुभाष पांडेय, जगन्नाथ महतो, राजकिशोर बैठा, रमेश बैठा, शिवा तुरी, विश्जीत पासवान, मनोज बैठा, संजय मुंडा, छोटू आदि मौजूद थे.