डॉ आंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारे का संकल्प..ओेके

डॉ आंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारे का संकल्प..ओेकेतस्वीर 03 श्रद्धांजलि अर्पित करने पहंुचे लोगपिपरवार. डाॅ भीमराव अांबेडकर स्मारक समिति द्वारा रविवार को बचरा में डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर बचरा चार नंबर चौक पर स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही उनके आदर्शों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:15 PM

डॉ आंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारे का संकल्प..ओेकेतस्वीर 03 श्रद्धांजलि अर्पित करने पहंुचे लोगपिपरवार. डाॅ भीमराव अांबेडकर स्मारक समिति द्वारा रविवार को बचरा में डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर बचरा चार नंबर चौक पर स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही उनके आदर्शों को जीवन में उतारे का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर मुंद्रीका प्रसाद, एमएम डोंगरे, वी राम, कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, गणेश राम, किशोर राम, मोहन मुरारी, वीरेंद्र कुमार भगत, लखेश्वर लाल, गंगा राम, आनंद गोड, आइडी मेहता, एचसी चाटर, शंकर राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version