डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि : वश्विनाथ…ओके
डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि : विश्वनाथ…ओके फोटो :– 06 खलारी 01 :– बढ़कीटांड़ में डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाते महासभा के सदस्य.खलारी. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा द्वारा बड़कीटांड़ में रविवार को डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर महासभा के केंद्रीय सचिव विश्वनाथ गंझू ने कहा कि […]
डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि : विश्वनाथ…ओके फोटो :– 06 खलारी 01 :– बढ़कीटांड़ में डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाते महासभा के सदस्य.खलारी. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा द्वारा बड़कीटांड़ में रविवार को डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर महासभा के केंद्रीय सचिव विश्वनाथ गंझू ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने दलित, शोषित व वंचितों के अधिकार के लिए जीवनभर संघर्ष किया. उन्होंने संविधान में दलितों व वंचितों को अधिकार दिलाया. डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हाई पासी व संचालन अमृत भोगता ने किया. इस अवसर पर रामलखन गंझू, बहुरा मुंडा, रामपरीखा राम, किशुन मुंडा, हरदीप सिंह, गोपाल अग्रवाल, प्रभाकर गंझू, शिवनाथ भोगता, शत्रुघ्न मुंडा, शशि उरांव, मनोज गंझू आदि उपस्थित थे.