अपर सचिव ने किया मधु प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन…ओके
अपर सचिव ने किया मधु प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन…ओके दो फोटो हैबुढ़मू़ कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव अशोक दलवई ने रविवार को भांट बोड़ेया गांव में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के सहयोग से संचालित अत्याधुनिक मधु प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया. मौके पर संचालक राधाकांत गिरि ने अपर सचिव को इकाई के संबंध में […]
अपर सचिव ने किया मधु प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन…ओके दो फोटो हैबुढ़मू़ कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव अशोक दलवई ने रविवार को भांट बोड़ेया गांव में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के सहयोग से संचालित अत्याधुनिक मधु प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया. मौके पर संचालक राधाकांत गिरि ने अपर सचिव को इकाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद अपर सचिव ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के सहयोग लगाये गये लीची, अमरूद, चिकू व आम के बगान का मुआयना किया. मधुमक्खी पालकों को संबोधित करते हुए अपर सचिव ने कहा कि सरकार इस बात का प्रयास कर रही है कि मधु के बक्सों को देश में किसी भी जगह लाने-ले जाने में यातायात शुल्क न देना पड़े. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह ने किसानों से एनएचएम से जुड़ कर कृषि व कृषि से संबधित योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. इस अवसर पर जेपी तिवारी, भागीरथी गिरि, संजय साहू, आशिष तिवारी, सुभाष पुरी, महेश महतो, तस्लीम अंसारी आदि मौजूद थे.