रासलीला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

रासलीला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शकरांची. कांति कृष्ण कला भवन गोरखनाथ लेन में रविवार को राधेश्याम बाहेर नाटक का मंचन किया गया. युवा नाट्य संगीत अकादमी द्वारा आयोजित इस नाटक के लेखक भोजपुरी सम्राट भिखारी ठाकुर थे. निर्देशन विपुल नायक ने किया. नाटक में रास लीला को बहुत मनोरंजक ढंग से दिखाया गया. नाटक में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:48 PM

रासलीला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शकरांची. कांति कृष्ण कला भवन गोरखनाथ लेन में रविवार को राधेश्याम बाहेर नाटक का मंचन किया गया. युवा नाट्य संगीत अकादमी द्वारा आयोजित इस नाटक के लेखक भोजपुरी सम्राट भिखारी ठाकुर थे. निर्देशन विपुल नायक ने किया. नाटक में रास लीला को बहुत मनोरंजक ढंग से दिखाया गया. नाटक में यह दिखाया गया कि जब राधा सखी संग तालाब में पानी भरने जाती हैं, जब कृष्ण छेड़ते हैं. फिर दोनों में मान मनौव्वल होता है. कार्यक्रम में राधा की भूमिका विपुल नायक ने निभायी, वहीं कृष्ण की भूमिका में टिंकू कुमार थे. नृत्य नाटिका के बाद नन्हें कलाकारों ने नृत्य पेश किया. नाटक में सौम्या सिन्हा, पूर्वा, तनीषा पॉल आदि ने भूमिका निभायी. मौके पर प्रसिद्ध रंगकर्मी कमल बोस और सुकुमार मुखर्जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version