बेर्नादेत्त डुंगडुंग कैथोलिक महिला संघ की नयी अध्यक्ष
बेर्नादेत्त डुंगडुंग कैथोलिक महिला संघ की नयी अध्यक्ष- उर्सुलाईन कांवेंट में संपन्न हुआ त्रैवार्षिक चुनावसंवाददाता रांचीमहाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ के त्रैवार्षिक चुनाव में बेर्नादेत्त डुंगडुंग (डोरंडा) को सभानेत्री और मरियम कुजूर (मांडर) को उपसभानेत्री चुना गया़ सरोजनी लकड़ा (डोरंडा) महासचिव, लिली बारला (हरमू) उपसचिव, बिबियाना लकड़ा (डोरंडा) कोषाध्यक्ष व एलिजाबेथ बाअ: (हरमू) उपकोषाध्यक्ष हाेंगी़ सलाहकार […]
बेर्नादेत्त डुंगडुंग कैथोलिक महिला संघ की नयी अध्यक्ष- उर्सुलाईन कांवेंट में संपन्न हुआ त्रैवार्षिक चुनावसंवाददाता रांचीमहाधर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ के त्रैवार्षिक चुनाव में बेर्नादेत्त डुंगडुंग (डोरंडा) को सभानेत्री और मरियम कुजूर (मांडर) को उपसभानेत्री चुना गया़ सरोजनी लकड़ा (डोरंडा) महासचिव, लिली बारला (हरमू) उपसचिव, बिबियाना लकड़ा (डोरंडा) कोषाध्यक्ष व एलिजाबेथ बाअ: (हरमू) उपकोषाध्यक्ष हाेंगी़ सलाहकार समिति में पूर्व सभानेत्री सिसिलया लकड़ा (रांची), कमला किस्पोट्टा (नवांटांड़), स्टेला कुजूर (चान्हो) व सेरोफिना (हेसाग) शामिल है़ यह चुनाव उर्सुलाईन कांवेंट सभागार में संपन्न हुआ़