मुखिया प्रत्याशी समेत चार गिरफ्तार
चक्रधरपुर: चंद्री पंचायत अंतर्गत अयोध्या गांव के बूथ संख्या 166 पर चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर इन पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुखिया प्रत्याशी संतोष मुंडा भी शामिल है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]
चक्रधरपुर: चंद्री पंचायत अंतर्गत अयोध्या गांव के बूथ संख्या 166 पर चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप में चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर इन पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुखिया प्रत्याशी संतोष मुंडा भी शामिल है.
चक्रधरपुर थाना प्रभारी रतन कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के पश्चात चंद्री पंचायत के अयोध्या गांव के बूथ संख्या 166 पर मुखिया प्रत्याशी संतोष मुंडा अपने समर्थकों प्रकाश प्रधान, पंकज श्रीवास्तव व सुरेश प्रधान नामक युवकों के साथ आया और मतपत्र लेकर गड़बड़ी करने का प्रयास किया. पीठासीन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद पासवान ने इनसे मतपत्र छीन लिया. मुखिया प्रत्याशी के 14 मतपत्र गायब थे.