अगले सप्ताह से नक्‍शों का निबटारा ऑनलाइन

रांची: दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह से रांची नगर निगम में नक्शे का निबटारा ऑनलाइन किया जायेगा. इसके तहत अब आवेदक घर बैठे ही अपने नक्शे का आवेदन रांची नगर निगम में जमा कर सकते हैं. साथ ही नक्शे में हो रहे प्रगति को भी देख सकते हैं. ऑनलाइन नक्शा निष्पादन के क्रम में निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:01 AM
रांची: दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह से रांची नगर निगम में नक्शे का निबटारा ऑनलाइन किया जायेगा. इसके तहत अब आवेदक घर बैठे ही अपने नक्शे का आवेदन रांची नगर निगम में जमा कर सकते हैं.

साथ ही नक्शे में हो रहे प्रगति को भी देख सकते हैं. ऑनलाइन नक्शा निष्पादन के क्रम में निगम के किसी अधिकारी व अभियंता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए निगम ने साॅफ्टवेयर निर्माता कंपनी सॉफ्टटेक सॉल्यूशन के सर्विस इंजीनियर को प्रथम दो माह तक निगम में सेवा देने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके.

84 लाख में खरीदा गया है साॅफ्टवेयर
रांची नगर निगम द्वारा साॅफ्टटेक सॉल्यूशन से इस सॉफ्टवेयर की खरीदारी 84 लाख रुपये की लागत से की गयी है. इस साॅफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि यह अावेदक को मात्र कुछ मिनटों में ही यह बता देता है कि जमा किया गया नक्शा स्वीकृत होगा या नहीं. साथ ही आवेदक को यह भी बताया जायेगा कि नक्शे में क्या-क्या खामियां हैं. नक्शा जिस जमीन के लिए डाला गया है, उस जमीन का नेचर कैसा है. साथ ही जमा किया गया नक्शा कितने दिनों तक किसके टेबल पर लंबित रहा. यह सारी जानकारी भी आवेदक को सॉफ्टवेयर के माध्यम से पता चल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version