सेल ने झारखंड पुलिस को पेट्राेलिंग के लिए दी गाड़ी

रांची. सीएसआर कार्यक्रम के तहत सेल ने रविवार को झारखंड पुलिस को पांच पेट्रोलिंग वाहन सौंपा. मौके पर निदेशक सेल कल्याण मैती ने कहा कि सेल के चार माइंस झारखंड में हैं. इन जगहों पर सेल शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन और शुद्ध पानी की व्यवस्था आम लोगों मुहैया करा रहा है. सुरक्षित समाज गठन के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:02 AM
रांची. सीएसआर कार्यक्रम के तहत सेल ने रविवार को झारखंड पुलिस को पांच पेट्रोलिंग वाहन सौंपा. मौके पर निदेशक सेल कल्याण मैती ने कहा कि सेल के चार माइंस झारखंड में हैं.

इन जगहों पर सेल शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन और शुद्ध पानी की व्यवस्था आम लोगों मुहैया करा रहा है. सुरक्षित समाज गठन के उद्देश्य से झारखंड पुलिस को पेट्रोलिंग वाहन दिये गये हैं. एडीजी एनएन प्रधान ने कहा कि बिना सुरक्षा के विकास की कल्पना करना बेमानी है. सारंडा में विकास के लिए कई कार्य हुए हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर पहली बार किसी संस्था ने ऐसी पहल की है जो लोग चाहते हैं.

इन वाहनों को हाइवे पेट्रोलिंग में लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी सारंडा में 12 कैंप लगे हैं. लोगों के मन से अब भय दूर हो रहा है. पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास पहले से अधिक बढ़ा है. लोग सीआरपीएफ कैंप में दवा, दूध व अन्य सामान लेने आते हैं. इस अवसर पर आइजी एसटीएफ आरके मल्लिक, आलोक श्रीवास्तव, एलएन मल्लिक व कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version