कर्रा. व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे थे, की फायरिंग, ग्रामीणों ने खदेड़ा एक अपराधी को पीट कर मार डाला, दो हुए फरार

खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के जम्हार बाजार में रविवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने धावा बोला और व्यवसायी रामकिशोर गोप की हत्या के उद्देश्य से फायरिंग कर दी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. इधर, अपरधियों की ओर से की गयी फायरिंग के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गये और अपराधियों को खदेड़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:05 AM
खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के जम्हार बाजार में रविवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने धावा बोला और व्यवसायी रामकिशोर गोप की हत्या के उद्देश्य से फायरिंग कर दी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी.

इधर, अपरधियों की ओर से की गयी फायरिंग के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गये और अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. इसी क्रम में गोविंदपुर स्थित डीएवी स्कूल के समीप चापी निवासी कबरा मुंडा नामक अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा. बाद में ग्रामीण उस पर टूट पड़े और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार मारा गया अपराधी उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का सदस्य बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग चार बजे बाइक पर सवार होकर तीन हथियारबंद अपराधी जम्हार बाजार पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद तीनों जम्हार के व्यवसायी रामकिशोर गोप को खोज रहे थे. तीनों में से एक ने इसी दौरान व्यवसायी पर गोली चला दी, तभी व्यवसायी के सहयोगी जगेश्वर गोप ने अपराधियों की रिवाल्वर को पकड़ लिया.

इस घटना के बाद वहां भीड़ लगनी शुरू हो गयी. ग्रामीणों को जुटता देख और खतरे को भांप तीनों अपराधी वहां से भागने लगे. बाद में ग्रामीणों ने तीनों को खदेड़ना शुरू किया. पीछा करते-करते ग्रामीणों ने कबरा नामक अपराधी को गोविंदपुर डीएवी स्कूल के समीप पकड़ा. उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उसे मार डाला. इधर, दो अन्य अपराधी वहां से भाग निकलने में सफल रहे. वहीं घटना के बाद कर्रा पुलिस को घटना की सूचना मिली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version