जन आकांक्षा के अनुरूप होगा अगला बजट: सीएम
धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य का अगला बजट जनाकांक्षा के अनुरूप ही तैयार होगा. इसमें हर वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी. श्री दास रविवार को सामुदायिक भवन कोयला नगर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्री-बजट संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन में उत्तरी छोटानागपुर […]
धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य का अगला बजट जनाकांक्षा के अनुरूप ही तैयार होगा. इसमें हर वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी. श्री दास रविवार को सामुदायिक भवन कोयला नगर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्री-बजट संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सात जिलों से समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने भाग लिया.
सीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया अक्तूबर में ही शुरू हो चुकी है. शपथ लेने के साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार में जन भागीदारी होगी. इसी वादे को निभाने के लिए बजट बनाने से पहले लोगों की राय लेने के लिए सीधा संवाद कर रहे हैं. कहा !कि समाज के सभी वर्ग के लोग राज्य हित में बजट पर अपनी राय लिखित रूप से दें. हर लोगों की राय को बजट में शामिल किया जायेगा.
सीएम ने कहा कि राजनीति को व्यवसाय नहीं बनायें. उनके लिए राजनीति मिशन है. अगले पांच वर्षों में झारखंड को विकसित राज्य बनायेंगे. इसके लिए जन भागीदारी जरूरी है. जन भागीदारी के बगैर कोई सरकारी योजना सफल नहीं हो सकती. कहा कि पुरानी सरकारों की आलोचना करने की मंशा नहीं. उनकी सरकार में माफिया, बिचौलिया एवं दलालों की नहीं चलेगी.
प्री-बजट संवाद कार्यक्रम में धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया के विधायक संजीव सिंह, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी मौजूद थे.
प्रतिनिधियों ने दिये सुझाव
कोयला नगर के सामुदायिक भवन में रविवार को बजट पूर्व संगोष्ठी में उत्तरी छोटानागपुर से आये विभिन्न प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये. मुख्यमंत्री ने उन सुझावों को बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया. कई ऐसे सुझाव आये, जिस पर उन्होंने हरी झंडी बजट से पहले ही दे दी.
ऑनलाइन सुझाव दें : वित्त सचिव
राज्य के प्रधान वित्त सचिव अमित खरे ने कहा : विभागों की शक्ति बढ़ायी गयी है. 25 करोड़ रुपये तक की योजनाएं अब विभाग से ही स्वीकृत होंगी. राज्य के अगले बजट पर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सुझाव माय बजट.कॉम पर दे सकता है. अब तक 110 लोगों ने इस पर अपना सुझाव दिया है.