14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर दास को आया गुस्सा, डीसी को निकाला बाहर, एडीएम को किया सस्पेंड, देखें VIDEO

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्री-बजट संवाद कार्यक्रम के दौरान बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार को बैठक से बाहर निकाल दिया़. बोकारो के डीसी बैठक के दौरान मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे़ उन्होंने धनबाद के एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया़ अनिल सिंह मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच […]

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्री-बजट संवाद कार्यक्रम के दौरान बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार को बैठक से बाहर निकाल दिया़. बोकारो के डीसी बैठक के दौरान मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे़ उन्होंने धनबाद के एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया़ अनिल सिंह मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच पर चढ़ गये थे़.
कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन कोयला नगर में किया गया था़ कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सात जिलों से समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों की राय सुनी़ बैठक के दौरान बोकारो के डीसी मनोज कुमार किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे़ मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया़ उन्होंने मंच से ही कहा, डीसी साहब, बाहर निकल जायें, यह सब नहीं चलेगा़ हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने बोकारो डीसी को अंदर बुलाने को कहा़ इसके बाद मुख्यमंत्री भाषण देने लगे़.

इसी दौरान धनबाद के एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह अचानक मंच पर चढ़ गये. इस पर मुख्यमंत्री नाराज हो गये़ पूछा, कौन हैं आप़ इसके बाद अनिल सिंह ने अपना परिचय दिया़ इस पर मुख्यमंत्री ने कहा : यह अनुशासनहीनता है़ यह नहीं चलेगा. उन्होंने मंच से ही अनिल सिंह को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी़ .
नौकरशाहों पर बरसे, पुचकारे भी
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नौकरशाहों पर बरसे भी और उन्हें पुचकारा भी़ उन्होंने कहा : नौकरशाह यहां टीम वर्क के रूप में काम कर रहे हैं. यहां अधिकारी, कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं. सफलता के लिए टीम वर्क जरूरी है. झारखंड में इसकी कमी थी. उन्होंने कहा : राज्य का अगला बजट जनाकांक्षा के अनुरूप ही तैयार होगा. इसमें हर वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी.
धनबाद एसपी राकेश बंसल को भी डांटा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जाते-जाते एसपी राकेश बंसल को भी डांटा़ बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर शाम करीब चार बजे मुख्यमंत्री ने एसपी को कहा, ‘तुम्हारी बहुत शिकायत आ रही है. हर स्तर से आ रही है. आम जनता से शिकायतें मिलनी गंभीर मामला है. जनता के प्रति कोमल रहो. तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. युवा हो, जोश में होश खोकर काम नहीं करो. किसी क्रिमनल और माफिया को छोड़ने के लिए नहीं बोल रहे हैं. समझ गये न, समझ गये न…’ यह कहते हुए मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें