सड़क नर्मिाण मेंं गड़बड़ी…एक तसवीर है

सड़क निर्माण मेंं गड़बड़ी…एक तसवीर हैरांची. टाटीसिलवे स्थित जैप-दो मुख्यालय के गेट से पुराना चतरा बस्ती तक सड़क बन रही है. कुल 1.4 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग करा रहा है. इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी हो रही है. एक तो सड़क के किनारे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

सड़क निर्माण मेंं गड़बड़ी…एक तसवीर हैरांची. टाटीसिलवे स्थित जैप-दो मुख्यालय के गेट से पुराना चतरा बस्ती तक सड़क बन रही है. कुल 1.4 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग करा रहा है. इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी हो रही है. एक तो सड़क के किनारे की नाली की चौड़ाई बहुत कम रखी गयी है, वहीं निचली जगह पर बन रहे गार्डवाल में छोटे-बड़े व घटिया बोल्डर का इस्तेमाल किया जा रहा है. मेसर्स गौरी कंस्ट्रकशन कुल 99.16 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण करा रहा है. सड़क निर्माण संबंधी बोर्ड में जो सूचना दी गयी है, उसमें लागत का भी जिक्र नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क के बगैर उन्होंने बहुत कठिनाई झेली है, इसलिए निर्माण की गुणवत्ता के साथ वे कोई समझौता नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version