कैंपस विकास कमेटी में नहीं हैं रांची विवि के अधिकारीडीपीआर बनाने की जिम्मेवारी डीडीएफ कंसलटेंसी को मिलीविभाग ने चहारदीवारी निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये भेजा मुख्य संवाददाता, रांची रांची विश्वविद्यालय के चेरी-मनातू में प्रस्तावित नये कैंपस के विकास के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी कमेटी में रांची विवि के अधिकारियों को नहीं रखा गया है. सरकार ने विवि के नये कैंपस के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू किया है. इसके लिए देश भर के आर्किटेक्ट व कंसलटेंसी कपंनियों को टेंडर के माध्यम से बुलाया गया. इसके लिए बनायी गयी कमेटी में रांची विवि के किसी भी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया है. कमेटी में अपर सचिव ब्रजमोहन कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन अोझा, मुख्य अभियंता (स्कूली शिक्षा) जलधर मंडल व वित्त विभाग के अवर सचिव नीरज कुमार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. सरकारी स्तर से बनी कमेटी ने कंपनी का नाम फाइनल कर दिया, लेकिन इसकी भनक रांची विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी तक को नहीं लगी. कमेटी द्वारा निकाले गये टेंडर में पांच कंपनियां आयीं. इनमें आर्किटेक्ट कंसलटेंट का रेट आठ करोड़ 70 लाख रुपये, वास्तुनिधि का रेट छह करोड़ 49 लाख रुपये, अरूप एसोसिएट का रेट पांच करोड़ 65 लाख रुपये, मुकेश एसोसिएट का रेट दो करोड़ 91 लाख रुपये व डीडीएफ कंसलटेंट का रेट एक लाख 94 हजार रुपये था. इसके बाद कमेटी ने एल वन के आधार पर डीडीएफ कंसलटेंट को ही डीपीआर बनाने का जिम्मा दिया.चहारदीवारी के लिए मिले चार करोड़ रुपयेराज्य सरकार ने रांची विवि के नये कैंपस की चहारदीवारी निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सरकार (उच्च शिक्षा व तकनीकी विभाग) दवारा उक्त राशि विवि प्रशासन के पास भेज दी गयी है. हालांकि विवि प्रशासन ने इसके लिए किसी तरह का कोई डिमांड सरकार के पास नहीं भेजा था. 98 एकड़ में बनेगा कैंपसराज्य सरकार ने चेरी-मनातू में रांची विवि के नये कैंपस के लिए 98 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है. कैंपस में प्रशासनिक भवन (जिसमें वीसी, प्रोवीसी, रजिस्ट्रार, एफए, एफअो, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी सहित अन्य अधिकारियों के लिए कक्ष व कार्यालय), गेस्ट हाउस, सीनेट हॉल, परीक्षा विभाग, सभागार, पीजी ब्लॉक, ब्यॉज व गर्ल्स हॉस्टल, शिक्षकों, विवि अधिकारियों सहित तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए आवास बनाया जाना है. इसके अलावा स्वीमिंग पुल, पार्क आदि भी बनाये जायेंगे. रांची विवि का वर्तमान मुख्यालय शहीद चौक के पास है. सरकार ने वहां पर पार्किंग व शॉपिंग मॉल आदि बनाने की भी योजना बनायी है. विवि सिंडिकेट ने शहीद चौक स्थित परिसर में सिटी सेंटर बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है़
कैंपस विकास कमेटी में नहीं हैं रांची विवि के अधिकारी
कैंपस विकास कमेटी में नहीं हैं रांची विवि के अधिकारीडीपीआर बनाने की जिम्मेवारी डीडीएफ कंसलटेंसी को मिलीविभाग ने चहारदीवारी निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये भेजा मुख्य संवाददाता, रांची रांची विश्वविद्यालय के चेरी-मनातू में प्रस्तावित नये कैंपस के विकास के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी कमेटी में रांची विवि के अधिकारियों को नहीं रखा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement