कौन अपराधी जेल में हैं, कौन बाहर, सत्यापन करें : आइजी

कौन अपराधी जेल में हैं, कौन बाहर, सत्यापन करें : आइजीकहा: कितने मामलों में निर्देश का पालन लंबित हैवरीय संवाददाता, रांचीसीआइडी आइजी संपत मीणा ने सोमवार को डीआइजी कार्यालय में राजधानी में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के मुद्दे पर अफसरों की बैठक बुलायी. बैठक में आइजी ने अपराधियों की गिरफ्तारी समेत अपराध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:27 PM

कौन अपराधी जेल में हैं, कौन बाहर, सत्यापन करें : आइजीकहा: कितने मामलों में निर्देश का पालन लंबित हैवरीय संवाददाता, रांचीसीआइडी आइजी संपत मीणा ने सोमवार को डीआइजी कार्यालय में राजधानी में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के मुद्दे पर अफसरों की बैठक बुलायी. बैठक में आइजी ने अपराधियों की गिरफ्तारी समेत अपराध की समीक्षा की. आइजी ने बताया: रांची पुलिस को कई निर्देश दिये गये हैं. साथ ही इस बात का भी सत्यापन करने को कहा गया है कि कौन अपराधी जेल में हैं और कौन जेल से बाहर. यह प्रक्रिया लगातार चले, ताकि जेल से बाहर निकले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. अधिकारियों को आपराधिक मामलों की समीक्षा करने का निर्देश किया गया है. समीक्षा में यह देखें कि किन-किन मामलों में सीनियर अफसरों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. जानकारी के मुताबिक कई बार आपराधिक घटनाओं में सीनियर अफसर निर्देश (गिरफ्तारी वारंट, कुर्की वारंट, रिमांड पर लेने आदि का) देते हैं, लेकिन समय पर इसका अनुपालन नहीं होता. इस कारण अपराधियों पर समय पर कार्रवाई नहीं हो पाती. बैठक में डीआइजी अरुण कुमार सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सीआइडी के एसपी अमोल वेणुकांत, नरेंद्र कुमार सिंह, सिटी एसपी जया राय समेत सीआइडी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.सीआइडी ने दी अापराधिक गिरोहों की सूचीबैठक में सीआइडी के अधिकारियों ने रांची पुलिस को आपराधिक गिरोहों की सूची दी. साथ ही बताया कि गिरोहों के कौन-कौन अपराधी जेल में हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे. रांची शहर में हुई बड़े अापराधिक वारदातों और उसमें शामिल आपराधिक गिरोह को लेकर सीआइडी ने एक सूची तैयार की है. इसे भी रांची पुलिस के अफसरों को सौंपा गया. विशेष टीम को सहयोग करेगी सीआइडीपिछले दिनों डीजीपी ने रांची शहरी क्षेत्र के थानेदारों और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की थी, जिसमें डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाने का निर्देश दिया था. साथ ही कहा था कि उन्हें थाने के काम से अलग रखा जाये. टीम स्वतंत्र रूप से काम करेगी. टीम को हर सुविधा दी जाये. टीम आपराधिक गिरोहों को टारगेट कर कार्रवाई करेगी और गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. आज हुई बैठक में आइजी ने एसएसपी से कहा कि सीआइडी के अधिकारी टीम को हर तरह की मदद देगी. अापराधिक गिरोहों की गतिविधियों से लेकर उनके बाहरी संपर्कों के बारे में भी जानकारी देगी, ताकि अपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिल सके.

Next Article

Exit mobile version