स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन में मॉडल बनेगा झारखंड का साहेबगंज
स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन में मॉडल बनेगा झारखंड का साहेबगंजवरीय संवाददाता, रांची स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन पर दिल्ली में आयोजित बैठक में झारखंड के साहेबगंज को मॉडल के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया. केंद्रीय जल संसाधन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा और नगर […]
स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन में मॉडल बनेगा झारखंड का साहेबगंजवरीय संवाददाता, रांची स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन पर दिल्ली में आयोजित बैठक में झारखंड के साहेबगंज को मॉडल के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया. केंद्रीय जल संसाधन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा और नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने साहेबगंज से गुजरने वाली गंगा नदी को साफ करने के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया और बेहतर करने के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. केंद्र को जानकारी दी गयी कि गंगा से लगे समूचे क्षेत्र में बायो-डाइजेस्टर शौचालय बनाये जा रहे हैं. सेल्फ हेल्प ग्रुप बना कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है. बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र में आजीविका योजनाओं के क्रियान्वयन और उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जायेगा. क्षेत्र में विद्युत शवदाहगृह का निर्माण किया जायेगा.