धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू तसवीर : सुनील गुप्ता की रांची. धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया. पिछले कुछ दिनों से यह ट्रेन स्थगित थी. ट्रेन के चलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से इस ट्रेन के रद्द हो जाने के कारण दक्षिण जानेवाले […]
धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू तसवीर : सुनील गुप्ता की रांची. धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया. पिछले कुछ दिनों से यह ट्रेन स्थगित थी. ट्रेन के चलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से इस ट्रेन के रद्द हो जाने के कारण दक्षिण जानेवाले यात्री परेशान हो गये थे. वहीं रांची आनेवाली अल्लपुंजा एक्सप्रेस सोमवार को रद्द थी. अब वह मंगलवार को आयेगी. इधर, रांची आनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस 6 घंटे 40 मिनट विलंब से आयी. रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली.