योगदा सत्संग कॉलेज के वद्यिार्थी औद्योगिक भ्रमण से लौटे

योगदा सत्संग कॉलेज के विद्यार्थी अौद्योगिक भ्रमण से लौटे रांची. योगदा सत्संग कॉलेज अंतर्गत सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज के अंतिम सत्र के विद्यार्थी सात दिनों की पुणे इंडस्ट्रियल विजिट कर रांची लौटे. पुणे इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनस मैनेजमेंट में काफी जानकारियां हासिल की. पहले दिन सभी मोटिवेशनल सेशन में शामिल हुए. कैरियर से संबंधित सवाल पूछे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:00 PM

योगदा सत्संग कॉलेज के विद्यार्थी अौद्योगिक भ्रमण से लौटे रांची. योगदा सत्संग कॉलेज अंतर्गत सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज के अंतिम सत्र के विद्यार्थी सात दिनों की पुणे इंडस्ट्रियल विजिट कर रांची लौटे. पुणे इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनस मैनेजमेंट में काफी जानकारियां हासिल की. पहले दिन सभी मोटिवेशनल सेशन में शामिल हुए. कैरियर से संबंधित सवाल पूछे. विद्यार्थी लवासा भी गये. अगले दिन व्हर्लपुल प्रोडक्शन प्लांट का दौरा किया. कंपनियों में महिलाअों की कार्य कुशलता भी देखी. विद्यार्थियों के बीच ग्रुप डिस्कशन भी हुआ. इनके साथ कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रवींद्र कुमार, अभिषेक कुमार विश्वकर्मा और सोम बनर्जी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version