45 कैडेट ने किया रक्तदान
45 कैडेट ने किया रक्तदान एनसीसी : बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में लगा कैंपफोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांची मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम में एनसीसी की थ्री झारखंड बटालियन का एनसीसी प्रशिक्षण कैंप लगाया गया है़ सोमवार को ब्लड डोनेशन कैंप का अायोजन हुआ़ इसमें कैंप कमांडेंट कर्नल एम ठाकुर, हवलदार नरेंद्र, हवलदार दामोदर, […]
45 कैडेट ने किया रक्तदान एनसीसी : बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में लगा कैंपफोटो विमल देव कीसंवाददाता, रांची मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम में एनसीसी की थ्री झारखंड बटालियन का एनसीसी प्रशिक्षण कैंप लगाया गया है़ सोमवार को ब्लड डोनेशन कैंप का अायोजन हुआ़ इसमें कैंप कमांडेंट कर्नल एम ठाकुर, हवलदार नरेंद्र, हवलदार दामोदर, आरटीसी कॉलेज, ओरमांझी की गर्ल्स कैडेट नीलम सहित 45 कैडेटों ने ब्लड डोनेट किया़ ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चला़ शिविर में रिम्स के डॉ केके सिंह, डॉ कविता, डॉ प्रणति व पारा मेडिकल स्टॉफ का सहयोग रहा़ ब्लड डोनेशन के लिए कैडेट काफी उत्साहित थे़ ……………………………………कैडेट आज जायेंगे वृद्धा आश्रम मंगलवार को होटवार स्थित एनसीसी के 19 झारखंड बटालियन में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगा. ब्लड डोनेशन के बाद कैडेट्स डीएवी नंदराज स्कूल स्थित वृद्धा आश्रम में स्वच्छ भारत के तहत साफ सफाई करेंगे और उसके बाद वृद्धा आश्रम जाकर बुजुर्गों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान एनसीसी द्वारा वृद्धों को उपहार भी दिया जायेगा़ यह जानकारी एनसीसी 19 झारखंड बटालियन के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एमके भदानी ने दी़