35 पैसे में एक लीटर शुद्ध पानी

-मधुकम में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास- रांचीः राजधानी के स्लम क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को अब 35 पैसे में एक लीटर शुद्ध पानी मिलेगा. रांची नगर निगम और हैदराबाद की कंपनी वाटर लाइफ द्वारा राज्य में पहली बार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. बुधवार को चूना भट्ठा मधुकम में इस प्लांट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 4:44 AM

-मधुकम में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास-

रांचीः राजधानी के स्लम क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को अब 35 पैसे में एक लीटर शुद्ध पानी मिलेगा. रांची नगर निगम और हैदराबाद की कंपनी वाटर लाइफ द्वारा राज्य में पहली बार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. बुधवार को चूना भट्ठा मधुकम में इस प्लांट का शिलान्यास डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सात रुपये में 20 लीटर पानी का जार मिलेगा. वाटर लाइफ कंपनी इस प्लांट का निर्माण कार्य 45 दिनों में पूरा कर लेगी. कंपनी के एमडी सुरेश मेनन ने कहा कि वर्ल्ड बैंक व निगम की मदद से यहां आरओ सिस्टम से पानी शुद्ध किया जायेगा.

शहर में 12 जगह प्लांट : डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर में इस तरह के और 12 प्लांट लगाये जायेंगे. निगम ने इसके लिए वार्ड 47 में लॉरेटो स्कूल के समक्ष, वार्ड 34 में पंडरा के निकट, वार्ड 46 में डोरंडा बाजार के समीप, वार्ड 10 में कांटाटोली स्कूल के समीप, वार्ड 39 में जेपी मार्केट धुर्वा में, वार्ड 23 अपर बाजार में वार्ड कार्यालय के बगल में, वार्ड 38 में अरगोड़ा शिव मंदिर के समीप जगह चिह्न्ति की है. तीन महीने के अंदर सभी स्थल पर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

10 साल बाद प्लांटनिगम का : कंपनी द्वारा 25 लाख की लागत से बनाया जा रहा यह प्लांट 10 साल बाद रांची नगर निगम का हो जायेगा. 20 लीटर के जार को जो कंपनी सात रुपये में बेचेगी, उसमें से एक रुपया नगर निगम को भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version