चैंबर ने किया रांची से हवाई सेवा बढ़ाने व किराया कम करने का आग्रह
चैंबर ने किया रांची से हवाई सेवा बढ़ाने व किराया कम करने का आग्रहचैंबर अॉफ कॉमर्स के अधिकारी मिले एयरपोर्ट के निदेशक सेरांची से मुंबई, जयपुर अौर अहमदाबाद के लिए अलग-अलग विमान सेवा शुरू करने की मांगमुख्य संवाददाता, रांची चैंबर अॉफ कॉमर्स ने रांची में हवाई सेवा बढ़ाने, सुविधा बढ़ाने व कई रूट में किराया […]
चैंबर ने किया रांची से हवाई सेवा बढ़ाने व किराया कम करने का आग्रहचैंबर अॉफ कॉमर्स के अधिकारी मिले एयरपोर्ट के निदेशक सेरांची से मुंबई, जयपुर अौर अहमदाबाद के लिए अलग-अलग विमान सेवा शुरू करने की मांगमुख्य संवाददाता, रांची चैंबर अॉफ कॉमर्स ने रांची में हवाई सेवा बढ़ाने, सुविधा बढ़ाने व कई रूट में किराया कम करने का आग्रह एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम से किया है. सोमवार को एयरपोर्ट निदेशक के साथ चैंबर अॉफ कॉमर्स के अधिकारियों ने बैठक कर उन्हें नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. चैंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा ने निदेशक से कहा है कि रांची में हवाई सेवाअों की भारी कमी होने के कारण व्यापार करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसलिए सेवा में बढ़ोतरी की जाये. इसी प्रकार रांची से कोलकाता की हवाई यात्रा किराया वर्तमान में आठ से 10 हजार रुपये है, जबकि इसे तीन से चार हजार रुपये होना चाहिए. मुंबई से रांची के लिए सीधी सेवा व अहमदाबाद से रांची वाया मुंबई व रांची से अहमदाबाद तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की मांग की गयी. जयपुर से रांची वाया दिल्ली सीधी इंडिगो या गो एयर सेवा आरंभ की जाये. रांची से हैदराबाद-चेन्नई, वाराणसी एवं रायपुर के बीच सीधी हवाई सेवा के साथ-साथ रात्रि एयर बस सेवा आरंभ करने की भी मांग की गयी है. निदेशक ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना अौर इसके लिए शीघ्र ही एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक बुला कर समस्याएं दूर करायी जायेगी. मौके पर कुणाल अजमानी, विनय अग्रवाल, राहुल मारू, शैलेश अग्रवाल, राकेश जैन, सोनी मेहता, शशांक भारद्वाज, डीएन झा, संजीव पोद्दार, महेंद्र कुमार जैन, रवि भट्ट, पूनम आनंद, राम बांगड़, इंडिगो की अोर से अभय कुमार पांडेय, अमरदीप कुमार, गो एयरवेज कारगो इंचार्ज अनिरुद्ध शर्मा, कुशाग्रा सिन्हा, दिलीप कुमार, हिमांशु वर्णवाल आदि उपस्थित थे.