उपाधियों पर सिंडिकेट की मुहर
रांचीः रांची विवि सिंडिकेट ने दीक्षांत समारोह (25 नवंबर 2013) के मद्देनजर बुधवार को वर्ष 2012 में उत्तीर्ण 23 हजार विद्यार्थियों की उपाधियों पर अपनी मुहर लगा दी. ये सभी डिग्रियां संबंधित कॉलेजों में विद्यार्थियों को वितरित की जायेंगी. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में दीक्षांत […]
रांचीः रांची विवि सिंडिकेट ने दीक्षांत समारोह (25 नवंबर 2013) के मद्देनजर बुधवार को वर्ष 2012 में उत्तीर्ण 23 हजार विद्यार्थियों की उपाधियों पर अपनी मुहर लगा दी. ये सभी डिग्रियां संबंधित कॉलेजों में विद्यार्थियों को वितरित की जायेंगी. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में दीक्षांत समारोह में खर्च के लिए 23 लाख 66 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसमें दो लाख 27 हजार रुपये गोल्ड मेडल पर खर्च किये जा रहे हैं. बैठक में दीक्षांत समारोह में बंटनेवाली 1805 डिग्रियों सहित 36 गोल्ड मेडल की भी स्वीकृति प्रदान की गयी.
सिंडिकेट ने जिन डिग्रियों पर मुहर लगायी, उनमें बीए 11898, बीएससी 1135, बीकॉम 4182, वोकेशनल 1000, एमएससी 233, एमकॉम 010, एमए 1634, एमबीबीएस 129, एलएलबी 199, मास कम्यूनिकेशन 43, एमबीए 215, एमसीए 36, पीएचडी 153, एमफिल 23, एमडी/एमएस 92, पीजीटी मेडिसिनल प्लांट 04, ज्योतिर्विज्ञान 13 और पीडीडी मास कम्यूनिकेशन की 43 डिग्रियां शामिल हैं. बैठक में कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार सहित कुल 11 सदस्य उपस्थित थे.