स्थिति नहीं सुधरी, तो इंदिरा आवास का पैसा रुकेगा

स्थिति नहीं सुधरी, तो इंदिरा आवास का पैसा रुकेगाकेंद्रीय संयुक्त सचिव ने कहाप्रधान सचिव ने सारे उपायुक्तों से स्थिति सुधारने को कहामनोज लाल, रांची केंद्र सरकार ने झारखंड को स्पष्ट कर दिया है कि अगर इंदिरा आवास के कार्यों की स्थिति नहीं सुधरी, तो दूसरे किस्त का पैसा रोक दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:21 PM

स्थिति नहीं सुधरी, तो इंदिरा आवास का पैसा रुकेगाकेंद्रीय संयुक्त सचिव ने कहाप्रधान सचिव ने सारे उपायुक्तों से स्थिति सुधारने को कहामनोज लाल, रांची केंद्र सरकार ने झारखंड को स्पष्ट कर दिया है कि अगर इंदिरा आवास के कार्यों की स्थिति नहीं सुधरी, तो दूसरे किस्त का पैसा रोक दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने झारखंड में इंदिरा आवास की स्थिति के प्रति चिंता जाहिर की है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने इस संबंध में झारखंड के अफसर से बात भी की है. प्रधान सचिव को भी इससे अवगत कराया गया है. यह कहा है कि अगर लंबित इंदिरा आवासों का निर्माण नहीं हुआ तथा नयी योजनाअों की स्वीकृति जल्द नहीं हुई या इस संबंध में ठोस प्रक्रिया नहीं किया गया, तो पैसा रोकना प ड़ेगा. इधर इस मामले पर ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने जिलों के प्रति नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने जिलों को पत्र भेजा है. साथ ही लिखा है कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से ऐसा हो रहा है. पहले ही इंदिरा आवास का लक्ष्य 49701 से घटा कर कम कर दिया गया है. वहीं हर बार पैसा भी कटता है. प्रधान सचिव ने कहा है कि बार-बार इन विषयों को लेकर बैठकें की जा रही हैं. हर बैठकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. तेजी से काम करने के लिए सरकार के स्तर पर लगातार बल दिया जा रहा है, फिर भी जिलों में काम तेजी से नहीं हो रहे हैं. उन्होंने इसे प्रशासनिक विफलता कहा है. साथ ही यह निर्देश दिया है कि शीघ्र इस दिशा में तेजी से कार्रवाई की जाये, ताकि स्थिति में सुधार हो.

Next Article

Exit mobile version