सड़क खस्ताहाल, मरम्मत की मांग..ओके
सड़क खस्ताहाल, मरम्मत की मांग..ओके फोटो:– जर्जर सड़क इटकी. साहेबमोड़ से इटकी बाजार को जोड़नेवाली एकमात्र पक्की सड़क खस्ताहाल हो गयी है. आधा किमी लंबी इस सड़क में कई छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन उक्त सड़क से सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. सड़क […]
सड़क खस्ताहाल, मरम्मत की मांग..ओके फोटो:– जर्जर सड़क इटकी. साहेबमोड़ से इटकी बाजार को जोड़नेवाली एकमात्र पक्की सड़क खस्ताहाल हो गयी है. आधा किमी लंबी इस सड़क में कई छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन उक्त सड़क से सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. सड़क की मरम्मत सात साल पहले हुई थी. ग्रामीण सड़क की मरम्मत को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.