ट्रकों में भिडंत, एनएच जाम…ओके
ट्रकों में भिडंत, एनएच जाम…ओके फोटो है-हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायलतमाड़. रांची-टाटा मार्ग रायडीह मोड़ और दिउड़ी मंदिर के बीच में सोमवार की सुबह दो ट्रकों (ओआर1 आर-0027 व एपी16 टीजी-3519) में भिडंत हो गयी. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायल हो गये. रांची की ओर से आ […]
ट्रकों में भिडंत, एनएच जाम…ओके फोटो है-हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायलतमाड़. रांची-टाटा मार्ग रायडीह मोड़ और दिउड़ी मंदिर के बीच में सोमवार की सुबह दो ट्रकों (ओआर1 आर-0027 व एपी16 टीजी-3519) में भिडंत हो गयी. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायल हो गये. रांची की ओर से आ रहे ट्रक का चालक नामकुम(रांची) निवासी चंद्रशेखर शर्मा स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गया. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. इसके अलावा मोहन सिंह समेत दो अन्य घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से रिम्स पहुंचाया. हादसे के बाद डेढ़ घंटे तक रांची-टाटा मार्ग जाम रहा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घटनास्थल तमाड़ थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर था, बावजूद पुलिस एक घंटे बाद पहुंचे. इस बात से लोग आक्रोशत थे.