हाथियों ने सब्जी व गेहूं की फसल रौंदी..ओके

हाथियों ने सब्जी व गेहूं की फसल रौंदी..ओके फोटो 1. नष्ट फसल को देखते प्रभावित किसान.बुंडू. पिछले एक सप्ताह से बुंडू थाना क्षेत्र में हुमटा पंचायत के जाड़ेया जंगलों में हाथियों का झुंड शरण लिये हुए है. झुंड में 12 हाथी है, जो शाम ढलते ही गांव में घुस आते हैं. रविवार को हाथियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:22 PM

हाथियों ने सब्जी व गेहूं की फसल रौंदी..ओके फोटो 1. नष्ट फसल को देखते प्रभावित किसान.बुंडू. पिछले एक सप्ताह से बुंडू थाना क्षेत्र में हुमटा पंचायत के जाड़ेया जंगलों में हाथियों का झुंड शरण लिये हुए है. झुंड में 12 हाथी है, जो शाम ढलते ही गांव में घुस आते हैं. रविवार को हाथियों के झुंड ने बारहागोड़ा निवासी धीरेंद्र महतो, वीरेंद्र महतो, दिना महतो व सुकरा महतो के खेतों में लगी, आलू, गोभी, सरसों व गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. प्रभावित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. जाड़ेया जंगल में डेरा डाले हाथियों के झुंड की वजह से जाड़ेया, हुमटा, गितिलडीह, बाहाडीह, भोरंगाडीह, चिटोडीह, ताऊ, बारूहातु, चिटोडीह, दलकिडीह, रेलाडीह व खुदीमदुकम गांव के लोग दशहत में हैं.

Next Article

Exit mobile version