आजसू पार्टी जिला कमेटी की हुई बैठक

आजसू पार्टी जिला कमेटी की हुई बैठकरांची . आजासू पार्टी रांची जिला कमेटी की बैठक प्रभारी अशोक गहलौत की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रभारी एवं सह–प्रभारी उपस्थित हुए़ बैठक में पार्टी नेताओं को लोहरदगा उपचुनाव में कैंप करने को कहा गया़ बैठक में ललित ओझा, नवद्विव कुमार, राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:38 PM

आजसू पार्टी जिला कमेटी की हुई बैठकरांची . आजासू पार्टी रांची जिला कमेटी की बैठक प्रभारी अशोक गहलौत की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रभारी एवं सह–प्रभारी उपस्थित हुए़ बैठक में पार्टी नेताओं को लोहरदगा उपचुनाव में कैंप करने को कहा गया़ बैठक में ललित ओझा, नवद्विव कुमार, राजकुमार तिर्की, राजकुमार उपाध्याय, राजेश सिंह, चिंटू मिश्रा, राजकुमार सिंह, जगरनाथ चौधरी सहित कई लोग शामिल हुए़

Next Article

Exit mobile version