कैथ लैब को एइआरबी से लाइसेंस मिलने में दक्कित
कैथ लैब को एइआरबी से लाइसेंस मिलने में दिक्कतसंवाददाता, रांची एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एइआरबी) से रिम्स के कैथ लैब को लाइसेंस मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि नक्शा के अनुसार जिस स्थान पर सीआर्म मशीन व रेडियेशन उत्सर्जित करनेवाले उपकरण लगने थे, वहां ये उपकरण नहीं लगाये गये […]
कैथ लैब को एइआरबी से लाइसेंस मिलने में दिक्कतसंवाददाता, रांची एटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एइआरबी) से रिम्स के कैथ लैब को लाइसेंस मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि नक्शा के अनुसार जिस स्थान पर सीआर्म मशीन व रेडियेशन उत्सर्जित करनेवाले उपकरण लगने थे, वहां ये उपकरण नहीं लगाये गये हैं. जिस स्थान पर यें मशीने लगी हुई है, वहां का कागज भी विभाग उपलब्ध नहीं करा रहा है. ऐसे में एइआरबी रिम्स प्रबंधन काे लाइसेंस संबंधित दस्तावेज नहीं भेज रहा है. लाइसेंस तभी मिल सकता है, जब मशीन को नक्शा के अनुसार उसी कमरे में शिफ्ट किया जाये. गौरतलब है कि नवंबर में एइआरबी, मुंबई की टीम ने रिम्स का निरीक्षण किया था, जिसमें तीन एक्सरे मशीन को सील करने की कार्रवाई की थी. वहीं सीटी स्कैन व कैथ लैब को चेतावनी दी थी.एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र लाइसेंसएइआरबी से एक्स-रे व सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. टीम ने जिस आधार पर तीन एक्स-रे मशीन को सील किया था, उसकी कमियां दूर कर ली गयी है. कमरे के दीवारों की मोटाई बढ़ा दी गयी है. कमरे में एसी लगाने के साथ पेंटिंग किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में एक्सरे व सीटी स्कैन मशीन का लाइसेंस मिल जायेगा.कोट::एइआरबी ने जो भी कमियां बतायी थी, उसके हिसाब से काम लगभग पूरा कर लिया गया है. पूरा दस्तावेज एइआरबी को भेज दिया गया है. वहां से शीघ्र लाइसेंस मिल जायेगा. जांच एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जायेगी. कैथ लैब में कुछ परेशानी हो रही है, उसका भी निदान किया जा रहा है. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स\\\\B