पूर्व एसपी जेडीएच गुड़िया का निधन
पूर्व एसपी जेडीएच गुड़िया का निधनरांचीराज्य पुलिस के पूर्व एसपी जेडीएच गुड़िया का निधन हो गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार की शाम उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था. जेडीएच गुड़िया राज्य कैडर […]
पूर्व एसपी जेडीएच गुड़िया का निधनरांचीराज्य पुलिस के पूर्व एसपी जेडीएच गुड़िया का निधन हो गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार की शाम उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था. जेडीएच गुड़िया राज्य कैडर के अधिकारी थे. करीब आठ साल पहले वह एसपी रैंक से सेवानिवृत्त हुए थे.