सिंडिकेट बैंक के कार्यपालक निदेशक आज रांची में (आवश्यक, वज्ञिापन)
सिंडिकेट बैंक के कार्यपालक निदेशक आज रांची में (आवश्यक, विज्ञापन) रांची. सिंडिकेट बैंक के कार्यपालक निदेशक टीके श्रीवास्तव आठ दिसंबर को रांची आ रहे हैं. श्री श्रीवास्तव की उपस्थिति में तीन नयी शाखाअों का उदघाटन किया जायेगा. पहली शाखा हिनू में खुलेगी. इसका उदघाटन कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम करेंगे. दूसरी शाखा हरमू में […]
सिंडिकेट बैंक के कार्यपालक निदेशक आज रांची में (आवश्यक, विज्ञापन) रांची. सिंडिकेट बैंक के कार्यपालक निदेशक टीके श्रीवास्तव आठ दिसंबर को रांची आ रहे हैं. श्री श्रीवास्तव की उपस्थिति में तीन नयी शाखाअों का उदघाटन किया जायेगा. पहली शाखा हिनू में खुलेगी. इसका उदघाटन कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम करेंगे. दूसरी शाखा हरमू में व तीसरी शाखा पिस्का मोड़ में खुल रही है. इसका उदघाटन उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय करेंगे. इस तरह रांची में सिंडिकेट बैंक की कुल आठ शाखाएं हो जायेंगी.