रात में गरीब कहां खायें खाना, दाल-भात केंद्र रहता है बंद

रात में गरीब कहां खायें खाना, दाल-भात केंद्र रहता है बंदमुख्यमंत्री ने दिया था आदेश, रात में भी खुला रखें दाल-भात केंद्र तसवीर अमित दास- मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का हश्रवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि अब रात में भी दाल-भात केंद्र खुले रहेंगे. लेकिन, आदेश के लगभग 10 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 11:53 PM

रात में गरीब कहां खायें खाना, दाल-भात केंद्र रहता है बंदमुख्यमंत्री ने दिया था आदेश, रात में भी खुला रखें दाल-भात केंद्र तसवीर अमित दास- मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का हश्रवरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि अब रात में भी दाल-भात केंद्र खुले रहेंगे. लेकिन, आदेश के लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी शहर में संचालित केंद्रों में उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है. इस बारे में विभाग भी चुप है. नतीजतन केंद्र आज भी अपने नियत समय में ही बंद हो रहे हैं. प्रभात खबर की टीम सोमवार को देर शाम शहर के चार प्रमुख दाल-भात केंद्रों की स्थिति देखने निकली, तो सारे केंद्र बंद पाये गये. केंद्र के बाहर लोग बैठे हुए थे. शहरी क्षेत्र में हैं दस दाल-भात केंद्र रांची शहरी क्षेत्र में दस दाल-भात केंद्र हैं. इन केंद्रों के संचालन का जिम्मा महिला समितियों को है. रांची में बरियातू, खादगढ़ा बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, सदर अस्पताल परिसर, टाउन हॉल, बिरसा चौक, आइटीआइ बस स्टैंड, एजी मोड़, सेवा सदन, धुर्वा बस स्टैंड में दाल-भात केंद्र हैं.वर्जन…….विभाग से केंद्र खोलने का नहीं मिला है आदेशविभाग से रात में दाल-भात केंद्र को खुला रखने के बारे में अब तक कोई आदेश नहीं आया है. आदेश आने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकेगा.मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांचीदाल-भात केंद्रों का हालखादगढ़ा बस स्टैंड : बंद मिला केंद्रसमय : आठ बजेकेंद्र की स्थिति : बंद मिली, केंद्र के बाहर कुछ लोग बैठे हुए थे. कुछ लोगों ने कहा कि केंद्र रात में खुलना चाहिए.सरकारी बस स्टैंड : केंद्र के बाहर लगा था ठेलासमय : 8.20 बजेकेंद्र की स्थिति : बंद पायी गयी, बाहर में ठेला लगा था, जहां लोग बैठे हुए थे.सदर अस्पताल परिसर : बुजुर्ग मांग रहा था खानासमय 8.45 बजेकेंद्र की स्थिति: केंद्र बंद था, लेकिन, वहां एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठे हुआ था. पानी लेकर बैठा था, खाना मांग रहा था.टाउन हॉल : बंद था केंद्र, कुछ लोग टहल रहे थेसमय : 9 बजेकेंद्र की स्थिति : केंद्र बंद पाया गया. हालांकि, बाहर रिक्शा-ठेला लगा हुआ था. कुछ लोग भी बाहर खाने की खोज में टहल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version