आदर्श जिला बनेगा पूर्वी सिंहभूम
रांची: पासपोर्ट सत्यापन के मामले में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) को आदर्श जिला बनाया जायेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि इसके लिए काम शुरू हो चुका है. जमशेदपुर से सबसे ज्यादा पासपोर्ट के लिए आवेदन आते हैं. लोगों को समय पर पासपोर्ट निर्गत हो, इसके लिए पासपोर्ट कार्यालय कृतसंकल्प है. कई जिलों में पुलिस […]
रांची: पासपोर्ट सत्यापन के मामले में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) को आदर्श जिला बनाया जायेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि इसके लिए काम शुरू हो चुका है. जमशेदपुर से सबसे ज्यादा पासपोर्ट के लिए आवेदन आते हैं. लोगों को समय पर पासपोर्ट निर्गत हो, इसके लिए पासपोर्ट कार्यालय कृतसंकल्प है.
कई जिलों में पुलिस सत्यापन का काम धीमा है. 21 दिन के बजाय दो से तीन माह का समय लग रहा है. जमशेदपुर को आदर्श जिला बनाने के लिए सभी थानों काे इलेक्ट्रॉनिक यंत्र (एप) मुहैया कराये जायेंगे. इससे पासपोर्ट ऑफिस और जिले के एसपी को पता चल पायेगा कि सत्यापन की कार्यवाही कितने दिनों से थानों में पड़ी है.
थाना के सत्यापित करने की जानकारी एप के माध्यम से तत्काल पासपोर्ट ऑफिस और एसपी को मिल जायेगी और आवेदकों को पासपोर्ट निर्गत किये जायेंगे.