पंचायत चुनाव: नौ को ली जायेंगी स्कूल बसें
रांची: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ दिसंबर को बसें जमा ली जायेंगी. चौथे चरण के लिए 300 बसों की आवश्यकता है. इनमें 171 बड़ी व नौ छोटी बसें शामिल हैं. इसके अलावा सिटी बस, बड़ी बस, वींगर, ट्रेकर मिलाकर 120 वाहन लिये जा रहे हैं. इसको लेकर वाहन कोषांग ने शहर के […]
रांची: पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ दिसंबर को बसें जमा ली जायेंगी. चौथे चरण के लिए 300 बसों की आवश्यकता है. इनमें 171 बड़ी व नौ छोटी बसें शामिल हैं. इसके अलावा सिटी बस, बड़ी बस, वींगर, ट्रेकर मिलाकर 120 वाहन लिये जा रहे हैं. इसको लेकर वाहन कोषांग ने शहर के 22 स्कूलों को नोटिस भी जारी कर दिया है. इन स्कूलों को समय पर बसे जमा करने को कहा गया है़
किस स्कूल से कितनी बसें ली जायेंगी
संत मेरी(एन)स्कूल-11, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी-18, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना-18, डीएवी स्कूल बरियातू-10, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू-07, गुरुनानक सीनियर स्कूल, पीपी कंपाउंड- 11, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कांके रोड-02, फिरायालाल पब्लिक स्कूल मेन रोड-05, शिशु मंदिर धुर्वा रांची-11, सेंट्रल एकेडमी स्कूल बरियातू-03, डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल लालपुर-07, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर3-02, संत अरविंदो एकेडमी स्कूल अरगोड़ा-02, श्रद्धानंद बाल मंदिर स्कूल कमड़े-05, माउंट फोर्ड स्कूल रांची-04, ग्रीन लैंड स्कूल रांची-01, डीएवी नागेश्वर रांची-05, निलय इंस्टीट्यूट-04, सेक्रेड हार्ट- 12, संत थॉमस स्कूल-30, बिशप स्कूल बहुबाजार-06, संत अंथोनी स्कूल-06.