खाली कराया जायेगा बिहारी धर्मशाला

रांची: अपर बाजार स्थित बिहारी धर्मशाला का रांची नगर निगम अधिग्रहण करेगा. निगम ने यह कदम धर्मशाला प्रबंधन द्वारा निगम के साथ किये गये एकरारनामे के उल्लंघन के कारण उठाया है. सोमवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में धर्मशाला प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में आयुक्त ने लिखा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:49 AM
रांची: अपर बाजार स्थित बिहारी धर्मशाला का रांची नगर निगम अधिग्रहण करेगा. निगम ने यह कदम धर्मशाला प्रबंधन द्वारा निगम के साथ किये गये एकरारनामे के उल्लंघन के कारण उठाया है. सोमवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में धर्मशाला प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में आयुक्त ने लिखा है कि अगर 12 दिसंबर तक धर्मशाला परिसर संपूर्ण संरचना सहित निगम को हैंडओवर नहीं किया गया, तो 13 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए निगम उसका अधिग्रहण करेगा.
नोटिस में क्या लिखा है नगर आयुक्त ने धर्मशाला प्रबंधन को
वर्ष 1955 में 10 कट्ठा जमीन पांच रुपये वार्षिक लीज की दर पर आपको दी गयी है.
यह लीज रांची धर्मशाला ट्रस्ट के साथ हुआ था परंतु अब इसका नामकरण झारखंड वैश्य अतिथि भवन कर दिया गया है.
वर्ष 2000-01 से लीज राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
निगम के 2.5 कट्ठा जमीन पर अतिक्रमण कर इसमें रसोईघर का निर्माण कर लिया गया है.
लीज के एकरारनामे में यह भी उल्लेख था कि धर्मशाला के उपयोग में नॉमीनल चार्ज लिया जायेगा. परंतु अब इसमें शादी विवाह तथा अन्य आयोजनों के लिए बड़ी राशि ली जाती है.
धर्मशाला परिसर में ही दो दुकानों का निर्माण कर उसे किराये पर लगा दिया गया है, जिसका लीज एग्रीमेंट में कहीं उल्लेख नहीं है.
निगम के निर्देशों की हर समय अवहेलना की.

Next Article

Exit mobile version