एचइसी में चुनाव 27 को 740 कर्मी करेंगे मतदान
रांची: एचइसी में यूनियनों के सत्यापन के लिए चुनाव 27 दिसंबर को होना है. इसमें एचइसी के छह यूनियन हैं, जो इस चुनाव में शामिल होंगे. इसमें हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, हटिया कामगार यूनियन, हटिया मजदूर यूनियन, हटिया मजदूर लोकमंच, जनता मजदूर संघ और एचइसी लिमिटेड कर्मचारी श्रमिक संघ शामिल हैं. चुनाव में 740 कर्मचारी […]
रांची: एचइसी में यूनियनों के सत्यापन के लिए चुनाव 27 दिसंबर को होना है. इसमें एचइसी के छह यूनियन हैं, जो इस चुनाव में शामिल होंगे. इसमें हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, हटिया कामगार यूनियन, हटिया मजदूर यूनियन, हटिया मजदूर लोकमंच, जनता मजदूर संघ और एचइसी लिमिटेड कर्मचारी श्रमिक संघ शामिल हैं. चुनाव में 740 कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के बेहतर संचालन के लिए मंगलवार को श्रमायुक्त व प्रबंधन के बीच बातचीत होगी. इसमें चुनाव चिह्न, चुनाव के स्थान, व्यवस्था आदि पर चर्चा होगी.
यूनियन प्रचार में जुटे
चुनाव को लेकर सभी छह यूनियन के नेता प्लांट में कर्मचारियों से संपर्क कर रहे हैं. वहीं यूनियन के प्रतिनिधि कर्मचारियों के घर-घर जाकर यूनियन द्वारा किये गये कार्य के बारे में बता रहे और पर्चा का वितरण कर रहे हैं. इधर चुनाव को लेकर प्लांटों मेें भी चर्चा का बाजार गर्म है.
धुलाई भत्ता देने की मांग
हटिया कामगार यूनियन ने प्रबंधन से कर्मचारियों काे धुलाई भत्ता देने की मांग की है. यूनियन के लालदेव सिंह ने कहा कि 381 स्थायी कर्मचारियों को पिछले एक वर्ष से धुलाई भत्ता नहीं मिल रहा है. इस कारण कर्मचारियों में नाराजगी है. कर्मचारियों को प्रतिमाह धुलाई भत्ता के एवज में 70 रुपये देने का प्रावधान है.