Advertisement
झारखंड : हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस से टकरायी बाेलेराे, 12 की मौत
भुरकुंडा (रामगढ़) : बरकाकाना -भुरकुंडा रेल मार्ग पर भुरकुंडा स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार रात लगभग 9.30 बजे हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (13025) से बाेलेराे गाड़ी (जेएच08बी-9235) टकरा गयी. हादसे में बाेलेराे में सवार सभी 12 लाेगाें की माैत हाे गयी. मरनेवालों में पांच बच्चे व दो महिलाएं […]
भुरकुंडा (रामगढ़) : बरकाकाना -भुरकुंडा रेल मार्ग पर भुरकुंडा स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार रात लगभग 9.30 बजे हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन (13025) से बाेलेराे गाड़ी (जेएच08बी-9235) टकरा गयी. हादसे में बाेलेराे में सवार सभी 12 लाेगाें की माैत हाे गयी. मरनेवालों में पांच बच्चे व दो महिलाएं शामिल हैं. देर रात तक मृतकाें की शिनाख्त की जा रही थी.
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस खड़ी कर दी गयी. इस रूट पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया. बोलेरो ट्रेन के इंजन के साथ घिसटते हुए घटनास्थल से लगभग पांच सौ मीटर आगे जाकर इंजन में फंस गयी. ट्रेन के इंजन में फंसे बोलेरो गाड़ी काे गैस कटर से काट कर शवों को निकाला गया. इसके बाद इंजन से बोलेरो को हटा कर ट्रैक को खाली किया गया. फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
मौके पर आरपीएफ, जीआरपी समेत स्थानीय थानों की पुलिस मौजूद थी. घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारियों के अलावा डीसी, एसपी समेत स्थानीय अधिकारी भी पहुंचे थे. देर रात तक शवों को एक जगह करने का काम जारी था. मौके पर चिकित्सक भी मौजूद थे. मालूम हो कि यहां रेलवे फाटक बनाने की मांग स्थानीय लोग विगत कई साल से करते आ रहे हैं. इससे पूर्व भी यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.
मरनेवाले सभी रिश्तेदार थे, रजरप्पा से लाैट रहे थे
हादसे में मरनेवाले सभी रिश्तेदार थे. ऐसी सूचनाएं मिली है कि बोलेरो गाड़ी भदानीनगर ओपी क्षेत्र के अरमादाग गांव निवासी जीवन ठाकुर की थी. जीवन ही ज्यादातर समय अपनी गाड़ी को चलाया करता था. बताया गया कि सोमवार को वह पास के ही कोड़ी गांव के अपने रिश्तेदारों को लेकर मुंडन संस्कार के लिए रजरप्पा गये थे. मुंडन संस्कार के बाद दिन में सभी छत्तर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुके थे.
गैस कटर से निकाला गया शवों को
ट्रेन के इंजन में फंसी बोलेरो में पांच शव फंसे हुए थे. इसमें दो महिला, दो बच्चे व एक पुरुष का शव था. गैस कटर से वाहन को काट कर शवों को निकालने का काम रात लगभग 11 बजे शुरू कर दिया गया था. हादसे के बाद बरकाकाना जंक्शन व पतरातू स्टेशनों व अप व डाउन ट्रेनों को राेक दिया गया था. हादसे के बाद कुल 11 शव ढूंढे जा चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement