ट्रेन से कार की टक्कर में मृतकों की संख्या 14 हुई, मुख्यमंत्री ने सहायता की घोषणा की
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग पचास किलोमीटर दूर रामगढ जिले के पतरातू थानांतर्गत भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के निकट कल रात्रि में एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हावडा-भोपाल एक्स्प्रेस ट्रेन से एक कार की हुई टक्कर में मृतकों की संख्या बढकर चौदह हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मृतकों के परिजनों […]
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग पचास किलोमीटर दूर रामगढ जिले के पतरातू थानांतर्गत भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के निकट कल रात्रि में एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हावडा-भोपाल एक्स्प्रेस ट्रेन से एक कार की हुई टक्कर में मृतकों की संख्या बढकर चौदह हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राहत एवं बचाव दल को कल रात्रि हुई इस दुर्घटनास्थल से आज तडके एक और बच्चे का शव मिला जिसे मिलाकर इस दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या बढकर चौदह हो गयी है.उन्होंने बताया कि कल जब निकट के रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका मंदिर में एक मुंडन संस्कार में शामिल होकर एक परिवार के लोग बोलेरो गाडी से निकट के अपने कोडी गांव लौट रहे थे तभी एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर यह दुर्घटना हुई.
मृतकों में दो से चार वर्ष आयु के सात बच्चे, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये और उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार के सवारों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया गया.
इस बीच एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसमें मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने रामगढ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से दुर्घटना का विस्तृत विवरण मांगा है.