राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में चयन
राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में चयनफोटो हैसरला बिरला स्कूल के चार छात्रों का चयनरांची/नामकुम़ महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने सीबीएसइ द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइ किया है़ 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची से सरला बिरला स्कूल के ही छात्र चुने गये हैं. प्रतियोगिता […]
राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में चयनफोटो हैसरला बिरला स्कूल के चार छात्रों का चयनरांची/नामकुम़ महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने सीबीएसइ द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइ किया है़ 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची से सरला बिरला स्कूल के ही छात्र चुने गये हैं. प्रतियोगिता में स्कूल के आर्यमन विक्रम वर्मा, रिशू, सिद्धांत वैभव और तीर्थ श्रेष्ठ अपने कोच सतीश कुमार एवं स्वराज पालित के साथ हिस्सा लेंगे. स्कूल के कार्मिक सचिव प्रदीप वर्मा, प्राचार्या श्रीमती पूनम सिंह व हेडमिस्ट्रेस नीना दास ने बच्चों को प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी हैं.