सदानंद जी महाराज का प्रवचन सात जनवरी से

सदानंद जी महाराज का प्रवचन सात जनवरी से रांची. श्रीकृष्ष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वावधान में सात से 13 जनवरी तक मारवाड़ी भवन में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सदानंद जी महाराज एवं कालीम्पौंग प्रणामी आश्रम के मुख्य मोहन प्रियाचार्य भागवत कथा का पाठ करेंगे. कार्यक्रम के तहत सात जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:19 PM

सदानंद जी महाराज का प्रवचन सात जनवरी से रांची. श्रीकृष्ष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वावधान में सात से 13 जनवरी तक मारवाड़ी भवन में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सदानंद जी महाराज एवं कालीम्पौंग प्रणामी आश्रम के मुख्य मोहन प्रियाचार्य भागवत कथा का पाठ करेंगे. कार्यक्रम के तहत सात जनवरी को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से 108 श्रीमदभागवत एवं कलश का पूजन 108 पुरोहितों द्वारा किया जायेगा. इसमें 108 यजमान सपत्नीक पूजन कार्य संपन्न करेंगे एवं कलश यात्रा में हिस्सा लेंगे. संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी एवं राजेंद्र प्रसाद ने सभी धर्मप्रेमियों से इस कार्यक्रम में शामिल हाेने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version