टूट गयी थी कूल्हे की हड्डी, डॉक्टरों ने जोड़ा
टूट गयी थी कूल्हे की हड्डी, डॉक्टरों ने जोड़ा तसवीर सिटी मे हैमेडिका के डॉक्टरों ने किया ऑपरेशनरांची. भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों डॉ सौमिक व सर्जन डॉ विवेक शर्मा ने जटिल सर्जरी कर 17 वर्षीय रानी कुमारी की जान बचायी. लगभग चार घंटे तक चली सर्जरी के जरिये न केवल उसकी […]
टूट गयी थी कूल्हे की हड्डी, डॉक्टरों ने जोड़ा तसवीर सिटी मे हैमेडिका के डॉक्टरों ने किया ऑपरेशनरांची. भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों डॉ सौमिक व सर्जन डॉ विवेक शर्मा ने जटिल सर्जरी कर 17 वर्षीय रानी कुमारी की जान बचायी. लगभग चार घंटे तक चली सर्जरी के जरिये न केवल उसकी मूत्र नली को जोड़ा बल्कि, सामने से रानी के पेट में चीरा लगा कर कूल्हे काे रिकंस्ट्रक्ट भी किया. इस संबंध में चिकित्सकों ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी दी. डॉ सौमिक ने बताया कि 8 दिसंबर को रानी को छुट्टी भी मिल जायेगी. क्या हुआ था रानी के साथ डॉ सौमिक ने बताया कि कोडरमा निवासी रानी किसी काम से घर से बाहर निकली थी, तभी सीमेंट से बना बिजली का खंभा उस पर गिर गया. इस घटना में उसके शरीर में काफी अंदरुनी चोटें आयी थी. रानी की पेशाब की नली दो हिस्सों में बंट गयी थी, कुल्हे की हड्डी बुरी तरह से टूट चुकी थी. चार घंटे के ऑपरेशन के बाद रानी के कुल्हे की हड्डी को दुरुस्त किया गया. अॉपरेशन के बाद अब वह बैठ भी पा रही है.